इजरायल युद्ध में हमास ने रनवे पर दागी मिसाइल, बच गया एयर इंडिया का विमान

Share:-

Israel Hamas War : इजरायल के तेल अवीव में एयर इंडिया का एक विमान मिसाइल की शिकार होते होते बच गया। यह विमान भारतीय यात्रियों को तेल अवीव से लेकर नई दिल्ली आ रहा था। एयर इंडिया के इस विमान में करीब 220 हवाई यात्री सवार थे। यह विमान जिस वक्त उड़ान भरने के लिए रनवे पर तैयार हो रहा था उसी समय रनवे पर मिसाइल हमला हो गया। रनवे पर मिसाइल देखकर विमान को रोक दिया गया। इसके बाद रनवे की पूरी जांच की गई। इसके कारण करीब आधे घंटे की देरी हुई लेकिन 30 मिनट की जांच के बाद उड़ान को मंजूरी दे दी गई। गौरतलब है कि 7 अक्टूबर से इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध चल रहा है। इसकी शुरूआत हमास ने इजरायल पर एक साथ पांच हजार मिसाइलें दाग कर की। इसके बाद अब इजरायल पूरी तरह से गाजा में मौजूद को खत्म करने में लगा हुआ है। इस हमले भारतीय मूल की दो यहूदी युवतियां भी मारी जा चुकी हैं। यह दोनों इजरायल सेना की तरफ से कार्रवाई कर रही थी। भारत ने इजरायल को हर तरह से समर्थन दिया है। इस समय बड़े पैमाने पर इजरायल से भारतीय को निकालने का काम जारी है।

कुछ मिनट पहले ही हुई जानकारी
एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर 787 विमान उड़ान के लिए तैयार था। कुछ ही मिनट में उड़ान भरने जा रहा था कि रनवे पर मिसाइल के गिरने की जानकारी हुई। इसके बाद विमान को तत्काल रोक दिया गया। अगर विमान ने थोड़ा भी पहले उड़ान भरी होती तो साफ हो जाता।

एयर इंडिया ने रोकी उड़ान
एयर इंडिया विमानन कंपनी ने सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इजरायल की उड़ान को स्थगित कर दिया है। आपरेशन पवन में एयर इंडिया का विमान तीसरी बार यात्रियों को लाने के लिए तेल अवीव पहुंचा था। इस मामले की समीक्षा की जा रही है। उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विमान में था विदेश मंत्रालय का अधिकारी
विमान में विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी सहित, पांच पायलट, 16 केबिन क्रू, तीन इंजीनियरिंग और पांच कॉमर्शियल और सुरक्षा कर्मचारी सवार थे। इस विमान ने शाम को करीब चार बजे उड़ान भरी जॉर्डन, सऊदी, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान हवाई क्षेत्र से होते हुए गुजरात भावनगर के रास्ते भारत में प्रवेश किया। विमान देर रात 1.16 पर नई दिल्ली हवाईअडडे पर लैंड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *