बेंगलुरु, 23 अप्रैल : जनता दल (सैक्यूलर) के नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (63) को थकावट और सामान्य कमजोरी की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और अब वह चिकित्सीय रूप से स्थिर हैं तथा स्वस्थ हो रहे हैं। उनका इलाज कर रहे अस्पताल ने रविवार को यह जानकारी दी।
पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि कुमारस्वामी को बुखार था और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। वह लगातार राज्य का दौरा कर रहे थे।
2023-04-24