डाॅक्टरो का पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन , दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने की मांग

Share:-

जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में चल रहे भादवा मेले के दौरान आज बुधवार सुबह बाबा रामदेव मंदिर परिसर क्षेत्र में ड्यूटी पर जा रहे एक चिकित्सक के साथ पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर सहित पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने व दुव्र्यहार करने को लेकर बवाल मचा हुआ हैं। जहां इस घटना से नाराज होकर रामदेवरा हाॅस्पिटल व रामदेवरा पी.एच.सी के सभी डाॅक्टर्स व नर्सिंग स्टाॅफ हड़ताल पर चले गए हैं, वही रामदेवरा बाजार इस घटना के विरोध में आज बंद रहा, वही जैसलमेर में भी डाॅक्टरो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित करने व उनके खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन दिया। जैसलमेर के प्रमुख सरकारी चिकित्सालय जवाहि चिकित्सालय के डाॅक्टरो ने भी चेतावनी दी हैं कि यदि गुरुवार तक दोषी पुलिस कर्मियों को निलंबित नही किया गया तो वे भी हड़ताल पर चले जायेंगे।

गौरतलब हैं कि आगामी 17 सितंबर से रामदेवरा में देश का प्रसिद्ध अंतराजीय रामदेवरा मेला शुरु होने जा रहा हैं। मेले शुरु होने से पहले ही हजारो श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह रामदेवरा हॉस्पिटल चिकित्सा प्रभारी भवानी सिंह मंदिर स्थित मेडिकल चैकी की जाँच के लिए जा रहे थे तभी मंदिर में स्थित पुलिस सब इंस्पेक्टर रामलाल, एसआइ सूरजाराम और एएसआइ देवी सिंह ने उनको मंदिर जाने से रोका तभी चिकित्सा प्रभारी ने अपना परिचय पत्र दिखाया उसके बाद एसआई सूरजाराम ने चिकित्सा टीम की सामने ही चिकित्सा प्रभारी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना के बाद भी पुलिसकर्मीयों ने चिकित्सकों के साथ बदसलूकी की। इस घटना के विरोध में सभी चिकित्सकों ने रामदेवरा स्थित सभी मेडिकल चैकी को बंद कर दिया। वहीं, परेशान मरीजों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की।

रामदेवरा चिकित्सा प्रभारी भवानीसिंह ने बताया की आज वो अपने स्टाफ के साथ ड्यूटी पर जा राहे थे तभी पुलिसकर्मीयों के द्वारा थप्पड़ और लात मार कर बदसलूकी की। इसके बाद लात मारकर मंदिर से मौके से भगा दिया। घटना के विरोध में चिकित्साकर्मियों ने रामदेवरा हॉस्पिटल और सभी मेडिकल चैकियां को बंद कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि ने बताया कि मरीजों की सुविधा भादवा मेले को देखते 6 चैकियां बनाई गई। एक चैकी मंदिर के अंदर भी है। बुधवार सुबह कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों ने चिकित्सक को जाने से रोक दिया था। जिसकी फोन पर सूचना के टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। इस दौरान पुलिसकर्मियों के द्वारा थप्पड़ और लात मार कर बदलूकी की।

उधर दूसरी तरफ पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांगघटना के बाद एडिशनल एसपी गोपाल सिंह भाटी और रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम हॉस्पिटल पहुंचे। समझाइश कर मामले को शांत करवाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिसकर्मी के सस्पेंड करने की मांग पर चिकित्सक अड़े रहे।

वही चिकित्सकों के साथ मारपीट के बाद रामदेवरा व्यापार संघ ने भी विरोध का समर्थन किया और रामदेवरा बाजार को बंद कर दिया गया।

और चिकित्सालय में भी चिकित्सालय व्यवस्था ठपप होने के बाद आम जन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। आक्रोशित मरीजों ने पुलिस के खिलाफ हॉस्पिटल में ही नारेबाजी की।

जैसलमेर ए.एस.पी गोपाल सिंह भाटी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी। चिकित्सकों से मेडिकल सेवाएं शुरू करने की अपील की जा रही हैं।

इधर, जैसलमेर में मेडिकल स्टाफ ने भी कलेक्टर आशीष गुप्ता ज्ञापन देकर आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग की हैं। कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार से कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *