गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से किया मना

Share:-

गुड़ामालानी के मैला मैदान मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ का विशाल कार्यक्रम हुआ आयोजित
हजारों की संख्या जुटी भीड़ लम्बी मान मनुहार के बाद भी नही माने हेमाराम चौधरी

बाड़मेर। गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने इस बार विधानसभा का चुनाव नही लड़ने को लेकर के बात कही थी उसी को लेकर के गुड़ामालानी मुख्यालय के मैला मैदान मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे गुड़ामालानी विधानसभा की 115 ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या मे लोग पहुंचे और हेमाराम चौधरी को गुड़ामालानी से एक बार चुनाव लड़ने को लेकर मांग रखी और इस बात पर लोग डटे रहे। वही गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी भी कार्यक्रम मे पहुंचे और चुनाव नही लड़ने का फैसला लिया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आमजन नाराज हो गए और चुनाव नही लड़ने का फैसला बदलने की मांग की लेकिन हेमाराम चौधरी ने किसी की नही सुनते हुए कहा की मुझे अब राजनीति नही करनी है मे आपके बीच मे रहा हु और आगे भी आपके बीच रहकर हमारे लायक जो भी सेवा होगी वो करता रहूंगा लेकिन अब दूसरो को भी मौका मिलना चाहिए आपके साथ मे अन्याय नही होने दूंगा और कोई अन्याय हुआ तो मे खुद लडूंगा और मेरी लाश रहेगी तब तक आपके हक के लिए लड़ता रहूंगा

आप सोच रहे है की हेमाराम राजनीति नही करेंगे इसलिए हमे छोड़ के चले जाएंगे लेकिन ऐसा कभी भी नही होगा मेने जीत भी देखी हार भी देखी विधायक भी रहा मंत्री भी रहा नेता प्रतिपक्ष भी रहा मुझे राजनीति को लेकर के भी बहुत बड़ा अनुभव है लेकिन काम करवाना कठिन हो गया पुरानी वाली राजनीति अब नही रहीं है इससे अच्छा है की मे अपनी इच्छा से राजनीति को छोड़ रहा हू मेने नही तो टिकट की पार्टी से मांग की है न ही मेने कोई आवेदन किया है पार्टी जिसे टिकट देगी वो चुनाव लड़ेगा उनके साथ रहे गुड़ामालानी की जनता साथ ही सोनिया गांधी व राहुल गांधी का उदाहरण देते हुए बताया कि सोनिया गांधी को सभी ने प्रधानमंत्री बनने के लिए आग्रह किया लेकिन सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नही बनी वही राहुल गांधी को लोग अध्यक्ष बनना देखनी चाहती है लेकिन राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से मना कर दिया इस तरह अब मुझे भी आप चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हो लेकिन मे अब चुनाव नही लडूंगा मेरी उम्र ज्यादा हो गई अब मुझे आराम करना चाइए इसी बात को लेकर के हेमाराम चौधरी ने अपनी बात को समाप्त की

लेकिन कार्यकर्ता सहित आमजन ने चुनाव लड़ने को लेकर काफी बातचीत की लेकिन कोई हल नहीं निकला जिसको लेकर के गुड़ामालानी की जनता नाराज होकर कार्यक्रम को छोड़कर रवाना हो गई वही कार्यक्रम मे सभी लोगो के लिए बनाए गए भोजन को नही किया और बिना भोजन किए ही अधिकतर लोग घर की चल पड़े लेकिन हेमाराम चौधरी अपने फैसले पर अडिग रहे और नए लोगो को राजनीति मे उतरने का अवसर दिया।

कार्यक्रम मे कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या लोगो की भीड़ उमड़ी लेकिन उन्हें निराश होकर वापिस जाना पड़ा जिससे यह देखा जाता है की गुड़ामालानी मे चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ हेमाराम चौधरी ही है और जनता भी उन्हें मन से चाहती है क्योंकि हेमाराम चौधरी ने राजनीति मे रहते हुए 36 कौम को साथ लेकर चले और उनका काम किया और सुख दुख मे काम आए इसी को लेकर गुड़ामालानी की जनता भी चाहती है एक बार हेमाराम चौधरी गुड़ामालानी से चुनाव लडे और हमारी बात माने लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अब पार्टी किसे टिकट देती है और आमजन किसकी और सार्थन करती है ये तो आने वाला समय बता पाएगा लेकिन अब ऐसा लग रहा है की गुड़ामालानी कांग्रेस के गढ़ कहा जाता था वो अब समाप्त हो सकता है और बीजेपी इस सीट को पाने मे कामयाब हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *