कोटा 21 अप्रैल:जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर गुरुवार शाम एक युवक के कब्जे से 97 लाख रुपए बरामद किए हैं। युवक को गिरफ्तार कर रुपए जब्त कर लिए। पुलिस युवक से इतनी बड़ी रकम कहां से ला रहा था और कहां ले जा रहा था इसके बारे में पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी मनोज कुमार सोनी ने बताया कि हैडकांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल शेषकरण व धनसिंह के साथ प्लेटफार्म नं. 2 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान फुटओवर ब्रिज पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया जिसके कंधे पर बैग लटका हुआ था। युवक सामने पुलिस को देखकर सकपका गया। संदेह होने पर युवक ने पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। इस पर उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें नोटों की गड्डिय़ा भरी देख दंग रह गए। युवक को पकडकऱ जीआरपी थाने लाए और नोटों की गिनती को तो 97 लाख रुपए निकले। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीलेश नारायण येद्रे (31) निवासी कलकी, थाना दापोली जिला रत्नागिरी महाराष्ट्र का होना बताया। युवक यह राशि कोटा में ही किसी से लेकर महाराष्ट्र जा रहा था। पूछताछ में युवक बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है। कभी वह यह राशि कोटा के किसी ज्वैलर्स की बता रहा है तो कभी अन्य किसी। युवक से अभी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग को भी सूचना दे रहे है। फिलहाल उसे 151 में गिरफ्तार किया है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
2023-04-21