आमजन के आशियाने की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अब निकाय भी आगे आएंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी नगर निकायों में जमीन बैंक तैयार होगा। किसानों से जमीन लेकर उनको 25 फीसदी डवलप जमीन व पैसा दिया जाएगा।
सीकर। आमजन के आशियाने की उम्मीदों को पूरा करने के लिए अब निकाय भी आगे आएंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी नगर निकायों में जमीन बैंक तैयार होगा। किसानों से जमीन लेकर उनको 25 फीसदी डवलप जमीन व पैसा दिया जाएगा। इन जमीनों पर नियोजित तरीके से कॉलोनी बसाकर आमजन को दी जाएगी। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इन निकायों के बाद प्रदेश की सभी नगर निकायों में इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
शेखावाटी को मिलेगा यमुना का पानी
पेयजल प्रोजेक्टों के मामले में यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान की जनता को जो गांरटी दी वह है निश्चित तौर पर पूरी होगी। उन्होंने कहा कि यमुना का जल शेखावाटी की जनता को जरूर मिलेगा। उन्होंने दावा किया अगले साल तक इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कराने का प्रयास रहेगा।
अगले साल तक कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पक्की
कार्यकर्ताओं को राजनैतिक नियुक्ति नहीं मिलने के सवाल पर यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि भाजपा संगठन की असली ताकत कार्यकर्ता है। संगठन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले कार्यकर्ताओं को अगले साल में राजनैतिक नियुक्ति दी जाएगी।