एसडीएम ने थमाया नोटिस, स्कूल से हटाकर तहसील में लगाया
परबतसर क्षत्रिय स्वर्णकार समाज बोरावड़ के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती धार्मिक उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाराजा अजमीढ़ की भव्य शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई तथा स्वर्णकार भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें कक्षा 10 वीं व 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों, समाज सेवियों सहित 51 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। शोभायात्रा श्याम मन्दिर बोरावड़ से प्रारंभ होकर सदर बाजार, जलेबी चौक, सरावगी मोहल्ला, नया बाजार, यूको बैंक, व्यास चौक होते हुए स्वर्णकार भवन पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विधानसभा क्षेत्र मकराना से भाजपा प्रत्याशी व मकराना प्रधान सुमिता भींचर ने भी भाग लिया तथा महिलाओं के साथ नृत्य कर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया। शोभायात्रा के दौरान स्थानीय सदर बाजार में स्थानीय बीएलओ रहे राउप्रावि गणेश कॉलोनी के अध्यापक व स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जयकुमार सोनी ने सुमिता भींचर भींचर का स्वागत किया। इसके साथ ही जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष रामअवतार सोनी, तहसील उपाध्यक्ष बाबूलाल सहदेव, महिला मण्डल अध्यक्ष सरोज सोनी, दिनेश कुमार तोषावड़, गोविन्दलाल सोनी, राधेश्याम सोनी, ओमप्रकाश सारड़ीवाल, हरिप्रसाद सोनी मास्टर, बाबुलाल सोनी, कैलाशचन्द सोनी, अर्जुन सोनी, उमेश अग्रोया सहित अनेक समाज बन्धु मौजूद रहे।
इनका कहना है-
बोरावड़ में महाराजा अजमीढ जयन्ती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सुमिता भींचर ने महिलाओं के साथ नृत्य कर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित किया।
लक्ष्मणसिंह अग्रोया
सचिव, स्वर्णकार समाज, बोरावड़
सार्वजनिक समारोह के दौरान एक पार्टी के प्रत्याशी का स्वागत करने के आशय की शिकायत पर राउप्रावि गणेश कॉलोनी बोरावड़ के शिक्षक जयकुमार सोनी को नोटिस जारी किया गया है, साथ ही उसे बोरावड़ से हटाकर तहसील कार्यालय मकराना में लगा दिया है।
जे पी बैरवा
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम, मकराना
2023-10-28