सरकारी वाहन चालकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

Share:-

जोधपुर। मंत्रालयिक कर्मचारियों के बाद अब वाहन चालक भी आंदोलन की राह पर उतर गए हैं। अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ के बैनर तले वाहन चालकों द्वारा सात मई तक काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इसके तहत आज पहले दिन पूरे प्रदेश के वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर वाहन चालकों की पदोन्नति, हार्ड ड्यूटी अलाउंस, नई भर्तियां, प्रारंभिक बेसिक 25500 करने सहित सात सूत्रीय लंबित मांग पत्र को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य किया।
इस संबंध में आज पहले दिन संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपकर वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारियों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने बताया कि लंबे समय से वाहन चालक अपने लंबित मांग पत्र को लेकर मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा सुनवाई नहीं की गई है, अगर सरकार जल्दी वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो अगले चरण में मजबूरन कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया जाएगा।

पंचायती राज मंत्रालयिक कार्मिकों ने किया प्रदर्शन
जिले के पंचायतीराज मंत्रालयिक कार्मिक एवं कर्मचारी महासंघ ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पंचायतीराज मंत्रालयिक कार्मिक एवं कर्मचारी महासंघ की ओर से सोमवार को महावीर उद्यान में बैठक हुई। इस बैठक के बाद ग्रेड पे वृद्धि, पदोन्नति,वेतन कटौती के राज्य सरकार के आदेश वापस लेने की मांग की साथ ही अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंचायत राज मंत्रालय कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष नेमाराम चौधरी के नेतृत्व में कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। बता दें कि 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 अप्रैल से लगातार 15 दिन से मंत्रालय कर्मचारी जयपुर महापड़ाव पर बैठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *