मुंडावर मुंडावर थाना पुलिस ने सोमवार प्रातः 15 गोवंशों से भरी एक कैन्टरा गाड़ी जब्त की है। गो -तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। गाड़ी में 15 गौ- वंशो में से दो मरे हुए पाए गए। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करा कर विधि विधान से दोनों को दफना दिया। जबकि जीवित 13 गोवंशों को चिरूनी स्थित गौशाला में भिजवा दिया गया। थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि गौ रक्षा दल को सोमवार प्रात करीब 3:00 बजे श्योपुर चौराहे के पास गो- तस्करों की गाड़ी पंचर होने की सूचना मिली। सूचना पर श्योपुर चौराहे पहुंचे गौ रक्षा दल को को गोवंसो से भरी कैन्टर गाड़ी दिखाई दी। इस पर गो- तस्कर ने गोरक्षा दल पर पत्थर आदि फेंकने लगे। जवाबी कार्रवाई में गोरक्षा दल के युवाओं ने भी उन पर पत्थर आदि फेंकने पर गौ- तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गो -तस्करों के भागने पर गौ रक्षा दल के युवा गो- वंश से भरी कैंटर गाड़ी को थाने पर लाकर पुलिस को सौप दी। पुलिस ने गाड़ी जप्त कर जीवित गोवंशों को गौशाला में भिजवा दिया। तथा मृतक गोवंशों का विधि विधान से दफना दिया अज्ञात गौ- तस्करों के खिलाफ गो- तस्कर की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
आए दिन हो रही है गो तस्करी–
श्योपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि गो- तस्कर आए दिन आवारा गायों को को ले जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इनका सामना करने पर गो तस्कर गाड़ी में एकत्रित कर लाई हुई पत्थर व बोतले से हमला करने से नहीं चूकते हैं। जिससे कोई ग्रामीण रिस्क नहीं ले रहे हैं।