गौरव शर्मा हत्याकांड की सीबीआई जांच हो, विप्र फाउंडेशन ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन

Share:-

कोटा, 14 जून : विप्र फाउंडेशन की ओर से गौरव शर्मा हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग की है। विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने गौरव शर्मा हत्याकांड की सीबीआई जांच, अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाई जाए, परिवार को 1करोड रुपए मुआवजा देने एवं परिवार के किसी एक सदस्य को
सरकारी नौकरी देने की मांग की।

विप्र फाउंडेशन के पूर्व प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा ने कहा कि दिनदहाडे भू माफियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे अपराधी और माफियाओं के हौसलें बुलद होते जा रहे हैं। अपराध चरमोत्कर्ष पर है।

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के पूर्व प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शशि शर्मा, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रघुनंदन गौतम, जिला महासचिव रामनरेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा योगी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र दुबे, तृप्ति नाथ, सुनीत शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला सचिव रमेश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनिता शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *