गौरव हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग, बारां ऐतिहासिक बंद

Share:-

बारां 13 जून । नगर कांग्रेस अध्यक्षा गौरव शर्मा हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग को लेकर मंगलवार को सर्व समाज एवं व्यापार महासंघ तथा शिक्षण सहित अन्य संस्थाओं के आव्हान पर बारां शहर संपूर्ण ऐतिहासिक बंद रहा। बंद में आवश्यक तथा इमरजेंसी सुविधाएं शामिल नहीं थी।
सुबह से ही लोग शहर के चौराहों पर जम गए। वहीं युवक दुपहिया वाहनों से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते बाजारों में घूमे। प्रताप चौक पर मंच भी लगाया गया था, जहां श्रद्धांजलि दी गई।
बता दें कि इस हत्या कांड से उपजे जनाक्रोश को लेकर सर्व समाज, व्यापारिक संगठनों, शिक्षण तथा अन्य निजी संस्थानों ने बारां बंद को अपना समर्थन भी दिया था।
सर्व समाज के कपिल देव शर्मा ने बताया कि गौरव शर्मा हत्या- कांड की सीबीआई जांच करवाई जाए, हत्याकांड में लिप्त अन्य षड्यंत्रकारी लोगों का पर्दाफाश किया जाए तथा पकड़े गए अभियुक्तों की संपत्ति जप्त कर उन पर बने निर्माण को ध्वस्त किया जाए ताकि आमजन में विश्वास पैदा हो सके।

निजी स्कूल, कोचिंग भी रहें बंद में शामिल –
बारां बंद के दौरान निजी स्कूल व कोचिंग भी बारां बंद में शामिल हुए। स्कूल, कोचिंग बंद रहने से शिक्षण कार्य भी बंद रहा। प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया था। जिला मीडिया प्रभारी राजेश पंकज एवं जिला प्रवक्ता हितेश खंडेलवाल ने बताया कि स्कूल एवं कोचिंग संचालकों द्वारा पूर्व नगर परिषद उप सभापति शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा क्वांटम ने कहा कि शहर के सर्व समाज एवं व्यापार संघ के आह्वान पर एसोसिएशन ने भी बंद के समर्थन का निर्णय लिया है। जिसके तहत बारां नगर में संचालित सभी निजी स्कूल एवं कोचिंग संस्थान स्वैच्छिकरूप से बंद रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *