जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): शुक्रवार को जयपुर के गिरजाघरों में गुड फ्राइडे के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना की गई। आज ही के दिन यीशु मसीह को क्रॉस पर चढ़ाया गया था। वहां से प्रभु यीशु ने सात वाणियां बोली थीं। इस ही पर आज चांदपोल गेट पर स्थित सेंट एंड्रयूज चर्च में प्रेसबिटर इंचार्ज दीपक बेरिस्टों और एसोसिएट प्रेसबिटर रंजन बेहरा की अगुवाई में भोपाल से आए एडविन नेथेनियल की ओर से प्रवचन दिया गया। इस दौरान चर्च के यूथ की ओर से यीशु मसीह के क्रॉस पर चढ़ाए जाने का नाट्य रूपांतरण भी किया गया। चर्च के सचिव आरके विलियम ने बताया कि आज से तीसरे दिन यानी सन्डे को प्रभु यीशु मसीह फिर जी उठे थे। इस ही कारण ही आने वाले रविवार को ईस्टर सन्डे मनाया जाएगा।
2023-04-08