जयपुर, 7 अप्रैल (ब्यूरो): हैरिटेज फैस्टिवल में प्रथम रोलिग ट्राफी जीत कर लाने वाले गोलडन ऐरा एकेडमी के छात्र-छात्राओं को राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं साहित्य कला मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अपने निवास स्थान पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एकेडमी की प्रधानाध्यापिका पवनदीप कन्गं ने बताया कि जयपुर अक्षय पात्र में आयोजित 2023 हैरिटेज फैस्टिवल का आयोजन हुआ। इस आयोजन में जगत पुरा स्थित गोलडन ऐरा एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने साहित्य कला पेन्टिग, डान्स, थेटर में प्रथम रोलिग ट्राफी जीत कर लाने पर राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं साहित्य कला मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने अपने निवास स्थान पर बच्चों को अपने आशीर्वाद प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर एकेडमी की प्रधानाध्यापिक पवन दीप कन्गं भी उपस्थित रही।
2023-04-08