भीलवाड़ा । शहर के नागौरी मोहल्ला में स्थित एक सर्राफा शॉप से 300 ग्राम सोने का बिस्किट चोरी हो गया। सर्राफा कारोबारी ने दुकान पर आये युवक पर आरोप लगाते हुये भीमगंज थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार, आजाद नगर निवासी विजय पुत्र गणेश सोनी की दुकान तिरुपति ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा बाजार नागौरी मोहल्ला में स्थित है । विजय का आरोप है कि इस शॉप पर अजमेर हाल आदर्शनगर गेट नंबर एक बालाजी मंदिर के सामने रहने वाला मनीष सोनी उर्फ मोनू सोनी पुत्र राधेश्याम सोनी चोरी के नियत से आया और परिवादी विजय से नजर बचाकर 300 ग्राम सोने की एक डली (बिस्किट) चुरा कर ले गया। इसकी जानकारी विजय को सामान देखने और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर हुई। विजय ने मनीष से संपर्क किया तो बात होने के बाद उसने फोन बंद कर दिया, जो अब तक बंद है। विजय ने मनीष की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
पुलिस ने विजय सोनी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
2023-10-09