सदर थाना पुलिस ने सेकुल मेव और राजेंद्र गडरिया जिला भरतपुर को किया गिरफ्तार
सोने जैसी दिखने वाली ईंट के नाम पर ठगी करते थे आरोपी
सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दर्ज किया केस
दौसा, 23 सितंबर : दौसा जिले की सदर थाना पुलिस ने नकली सोने की ईंट दिखाकर ठगी करने वाले एक गिरोह को दबोचा है। पुलिस को सूचना मिली कि भांडारेज के समीप कार सवार दो युवक सोने की ईंट बेचने के नाम पर लोगों को झांसा दे रहे हैं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक कांस्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा तो दोनों आरोपी कांस्टेबल को ही नकली सोने की ईंट बेचने लगे उसके पास पुलिस ने दोनों को दबोच दिया और दोनों के कब्जे से सोने जैसी दिखने वाली नकली धातु की ईंट को बरामद किया है साथ ही आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचने का झांसा देखकर ठगी करने वाले सेकुल मेव और राजेंद्र गडरिया निवासी भंडरा थाना जुरहरा जिला भरतपुर को गिरफ्तार किया है।