उदयपुर,17 अगस्त(ब्यूरो): उदयपुर के सेंट एंथोनी सीनीयर सैकण्डरी स्कूल के छात्र युग चेलानी ने उड़ीसा के भुवनेश्वर में चल रही राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता की 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि युग ने 4:04.45 का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। अभी युग की चार एवं ईवेंट शेष हैं जिसमें और भी मेडल जीतने की संभावना है।
2023-08-17