टोंक,(भगवान सहाय शर्मा): करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड की आरोपी लेडी डॉन पूजा सैनी के अलीगढ़ स्थित मकान पर बुधवार को भारी सुरक्षा के साथ एनआईए टीम ने छापा मार कर तलाशी ली। इस संबंध में टीम द्वारा कुछ भी बताने से इंकार कर दिया गया। जानकारी के अनुसार टोंक जिले के अलीगढ़ कस्बे में तडक़े 3 बजे उस समय हलचल मच गई, तब सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड की जांच कर रही एनआईए की टीम हत्याकांड की आरोपी जेडी डॉन पूजा सैनी के मकान पर भारी सुरक्षा के साथ पहुंची, जहां करीब साढ़े तीन घंटे बारीकी से तलाशी ली एवं घर वालों से पूछताछ भी की, पर तलाशी में टीम को क्या मिला और घर वालों से क्या पूछताछ की। इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया गया। ज्ञात रहे कि डॉन पूजा सैनी के पिता चाय की दुकान लगाकर अपने परिवार को पालते आ रहे है। उन्होने पूजा को जयपुर में पढ़ाई के लिए भेजा, लेकिन पूजा ने उनके अरमानों पर पानी फेर कर अपराध की दुनिया में चली गई, जिसे जेल जाना ही पड़ाव और उसकी असलियत जनता परिवार की बीच आई।
2024-01-03