-जी 20 टूरिज्म एक्सपो और जीआईटीबी का भी होगा शुभारम्भ
विदेशी टूर ऑपरेटर्स पैलेस ऑन व्हील्स से पहुंचे जयपुर
जयपुर, 22 अप्रैल (ब्यूरो) : गुलाबी नगरी जयपुर में रविवार को पर्यटन से संबंधित दो बड़े आयोजन होने जा रहे हैं। पहला होटल रामबाग पैलेस में सुबह एक दिवसीय जी-20 टूरिज्म एक्सपो का आयोजन होगा। वहीं शाम शाम 7 बजे द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का उद्घाटन जयमहल पैलेस में होगा।
इस बीच शनिवार शाम को फ ॉरेन टूर ऑपरेटर्स और जी-20 देशों के प्रतिनिधि पैलेस ऑन व्हील्स से जयपुर में गांधी नगर स्टेशन पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) के चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मेहमानों के लिए रेलवे स्टेशन पर लोक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया।
जी 20 टूरिज्म एक्सपो के दौरान सेशंस और पैनल वार्ता का आयोजन होगा। उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस आयोजन में जी-20 देशों के प्रतिनिधि सहित फॉरेन टूर ऑपरेटर्स शामिल होंगे। इस दौरान भारत सरकार के पर्यटन विभाग के अतिरिक्त सचिव अरविंद सिंह, पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़, फि क्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी के चेयरपर्सन दीपक देवा सहित अन्य गणमान्य लोग उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
वहीं शाम को जयमहल पैलेस में द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के उद्घाटन के अवसर पर भी पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम पर्यटन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
2023-04-23