बालिकाओं के लिए नि:शुल्क समर कैम्प शुरू

Share:-

जोधपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एम्पावरिंग डॉटर्स ग्रुप सोसायटी के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7 से 15 वर्ष तक की सरकारी स्कूल और जरूरतमंद बालिकाओं के लिए उड़ान सपनों की समर कैम्प का शुभारंभ श्री महेश चिल्ड्रन स्कूल बॉम्बे मोटर्स में किया गया।
शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ एवं जेएनवीयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी उपस्थित रहे। कैम्प में लगभग 150 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। इस अवसर पर सोसायटी की अध्यक्ष यशोदा राजपुरोहित ने बताया कि कैम्प में बालिकाओं के लिए गायन, योग, बॉलीवुड नृत्य, राजस्थानी नृत्य, चित्रकला, मार्शल आर्ट, आर्ट एंड क्राफ्ट, व्यक्तित्व विकास सहित कई गतिविधियों का प्रशिक्षण उत्तम प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। संस्था के उपाध्यक्ष निलेश भाटी ने बताया कि प्रतिदिन बालिकाओं के लिए संस्कार शिक्षा, ब्यूटी केयर, शारीरिक शिक्षा,आत्मरक्षा, हेल्थ एज्यूकेशन से संबंधित गतिविधियों की जानकारी भिन्न-भिन्न प्रशिक्षकों द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर सोसाइटी के मोहित गुप्ता, धीरेंद्र सांखला, अर्शी नाज़, पाइना मोरया, जय सिंह, पीयूष माथुर, लता गहलोत, भूमिका माथुर, अर्पित जैन, अशोक इंखिया, हर्षिता माथुर, पल्लवी शर्मा, जतिन ताराचंदानी, दलपत सिंह, कपिल शर्मा, महेंद्र सोनी, मनीषा सोलंकी, जय औदीच्य, काजल गेहानी, आर्यन सिसोदिया, जिया जैन, गुनगुन माथुर, कनिष्का इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *