जयपुर। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में गुरूवार को कैंसर पीड़ित बच्चों को मनचाहा उपहार देकर इच्छापूर्ति की गई। इस मौके पर पुलक मंच परिवार शांति नगर जयपुर से सोनल जैन एंड टीम की ओर से कैंसर पीड़ित बच्चों को उपहार देकर उनके चेहरों पर मुस्कराहट लाई गई। ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सुनिता गहलोत ने कहा कि इन बच्चों से हमें जीवन की महत्वपूर्ण सीख मिलती है। जिस तरह के यह बच्चे अपने गम को भूलकर छोटी-छोटी चीजों में खुशियों को पाते हैं हमें भी जीवन में यही सोच लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
इस मौके पर बच्चों को साइकिल, वीडियो गेम, रिमोट कंट्रोल कार, क्रिकेट सेट, डॉल हाउस, वाटर फिल्टर सहित कई उपहार दिए गए। कैंसर केयर अध्यक्षा एवं चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा अनिला कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर बीमारी से पीड़ित बाल रोगियों के चेहरों पर मुस्कान लाना और उनके हौसलों को बढ़ाना है। इस मौके पर चिकित्सालय के कोषाध्यक्ष डॉ प्रेम सिंह लोढा, अधिषासी निदेषक मेजर जनरल एस सी पारीक, कैंसर केयर की उपाध्यक्षा विमला जैन,ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष शिल्पा कोठारी , चिकित्सा निदेषक डॉ गीतांजली अग्रवाल जोषी, मुख्य परिचालन अधिकारी ले कर्नल नरेन्द्र सिंह शेखावत (सेवानिवृत्त) चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुबह पठानिया सहित चिकित्सालय एवं कैंसर केयर के कई सदस्य मौजूद थे।
ड्रीम्ज़ फाउंडेशन के तहत अस्पताल में भर्ती 1 से 18 साल की आयु के बाल कैंसर रोगियों की इच्छाओं पूरी की जाती है। उपहार से मिलने वाली खुशी ना सिर्फ बच्चों के मन से अस्पताल के डर को खत्म करती है, बल्कि उनके उपचार पर भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। चिकित्सालय की वरिष्ठ उपाध्यक्षा एवं ड्रीम्ज़ फाउंडेशन की अध्यक्षा अनिला कोठारी के नेतृत्व में अब तक 4000 से अधिक बालरोगियों की इच्छाएं पूरी की जा चुकी है।