सीएम गहलोत ने फिर साधा पायलट पर निशाना -जो पार्टी के प्रति लॉयल नहीं होते वह नहीं हो सकते कामयाब

Share:-

-सभी को साथ लेकर चला हूं और इसीलिए सोनिया गांधी ने दिया मौका

जयपुर, 11 मई (विशेष संवाददाता) : एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत ने बिना नाम लिए पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जो पार्टी के प्रति लॉयल नहीं होते वह कभी कामयाब नहीं हो सकते। मैं हमेशा से सभी को साथ लेकर चला हूं, सभी का सम्मान किया और इसी के चलते सोनिया गांधी ने मुझे मौका दिया है।

सीएम गुरुवार को जयपुर में घाट की गूणी में पूर्व राज्यपाल स्व. पं.नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वही व्यक्ति सफल होता है, जो सभी को साथ लेकर चलता है। गुटबाजी करने वाले कभी सफल नहीं होते। प्रदेश का सीएम बना तो गुटबाजी के बजाए सभी को मौका दिया और मंत्री बनाया। मैंने हमेशा अपनी लाइन बड़ी करने पर काम किया बजाए किसी की लाइन काटने के। थारी-म्हारी करने वाले व्यक्ति कभी सफल नहीं होते। साथ ही आज के समय में लॉयल्टी बहुत जरूरी है। इस अवसर पर गहलोत ने आरएसएस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश के हालात को लेकर लेखक, पत्रकार चितिंत हैं, कई लोग जेलों में हैं। यह लोग हिंसा की राजनीति करना चाहते हैं। इससे यह भी और देश भी बर्बाद होगा। गहलोत ने कहा कि यह मुस्लिमों को टिकट नहीं देते भले ही आज हिंदू को यह अच्छा लगता है लेकिन इससे देश का भविष्य सुरक्षित नहीं रहेगा। हिटलर-मुसोलिनी धर्म की राजनीति करते-करते तानाशाह बन गए और इससे जर्मनी-इटली बर्बाद हो गया।

सीएम ने अच्छे-अच्छों को पिलाया पानी
मौके पर यूएचडी मिनिस्ट्रर शांति धारीवाल ने भी इशारों-इशारों में पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने अच्छे-अच्छों को पानी पिलाया है। कई उम्मीदवार थे लेकिन गहलोत को ही जिम्मेदारी सौंपी गई। धारीवाल ने बताया कि मैं मंत्री बनना चाहता था तो सीधे पूर्व राज्यपाल स्व. पं.नवल किशोर शर्मा जो कि बाउजी नाम से फेमस थे के पास पहुंचा। हमारे संबंध गुरु-चेले के थे, बाउजी ने मुझसे कहा कि तेरा हेड मास्टर अशोक गहलोत है। इनका हर हुक्म मानना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *