राज्य सरकार की नाकामियों को लेकर टोंक में जन-आक्रोश महाघेराव
टोंक:भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्य की कांग्रेस सरकार पर हर मोर्चे पर विफलता का आरोप लगाते हुये बुधवार को टोंक में जन-आक्रोश महाघेराव के आयोजन के अवसर पर गांधी पार्क स्थित रामलीला मैदान में एक आमसभा की गई। इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश में जंगल राज बताते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में महिलाओं व दलितों पर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे है, वही अपराधी बेखोफ है। उन्होने राजस्थान में खनन माफिया व बजरी माफियाओं का राज बताते हुये कहा कि टोंक की जनता बिजली, पानी व सडक़ जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। इस सरकार के काले कारनामों ने राजस्थान के गौरवमयी इतिहास को कलंकित किया है। उन्होने कहा कि जिस सरकार पर उसके स्वयं के विधायकों व वरिष्ठ नेताओं को विश्वास नही है, उसका आमजन कैसे विश्वास करे। अब आगामी विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को करारा जवाब देगी। जन-आक्रोश सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजमेर विधायक अनिता भदेल ने भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुये महंगाई राहत शिविरों को ढकोसला बताया। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार को साढ़े चार साल बाद प्रदेश में महंगाई की याद आ रही है।
राहत कैम्प के नाम पर लोगों को बहलाया जा रहा है, जबकि राहत देनी है तो पेट्रोल-डीजल में टैक्स कम करें। किसानों को बिजली तो मिल नहीं रही एवं मुफ्त बिजली का झांसा दिया जा रहा है। जन सभा को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिला प्रमुख सरोज बंसल, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, युवा प्रदेश महामंत्री चंद्रवीर सिंह चौहान, जिला महामंत्री प्रभू बाडोलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकरलाल ठाढा, सतीश चन्देल, पूर्व जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी, श्यामलाल जैन सहित अन्य भाजपा जन-प्रतिनिधियों ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर नाकामियों का आरोप लगाया। मंच संचालन जिला महामंत्री विष्णु शर्मा द्वारा किया गया। जन-सभा के बाद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए जेल चले भाई जेल चले के नारे लगाते हुये कलेक्ट्रेट जा पहुंचे, जहा भारी तादाद में मौजूद पुलिस बल ने कलेक्ट्रेट का मेन गेट को बंद कर वहां बेरीकेट आदि लगाकर अन्दर नही जाने दिया, इस दौरान कई कार्यकर्ता गेट के उपर ही जा चढ़े तथा पुलिस व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।