-भाजपा दिल्ली के नेताओं के भरोसे, उनके पास प्रदेश में कोई सीएम का चेहरा ही नहीं : गहलोत
-बीजेपी के पास ना पन्ना प्रमुख ना बूथ कमेटी, पैदल चलकर आए सीएम
जयपुर, 19 अगस्त (विसं) : प्रदेश में सियासत का पारा लगातार चढ़ रहा है और नेता जमकर एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा कि संजीवनी घोटाले की जांच निष्पक्ष हो रही है। यदि मैं दखल देता तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कभी के गिरफ्तार हो चुके होते। रही बात बीजेपी की तो उनके पास सीएम का चेहरा ही नहीं है। वह लोग तो दिल्ली के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ रहे हैं। रही बात बीजेपी की तैयारियों की तो उनके पास कुछ नहीं है। उनके पास ना तो पन्ना प्रमुख हैं ना ही बूथ कमेटी।
सीएम गहलोत शनिवार को वॉर रूम में आहूत चुनाव समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा चुनाव समिति की पहली बैठक शानदार रही। उन्होंने कहा हमारे बीच ना तो मनभेद है ना ही मतभेद। इसको उनके व सचिन पायलट के बीच चले द्वंद से जोडक़र देखा जा रहा है। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी कोई हैसियत नहीं, थोड़ा-बहुत आरएसएस है, लेकिन बीजेपी के हाथ खाली हैं। रही बात अपराध बढऩे की तो हमने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे रखे हैं इसलिए आंकड़े बढ़े हुए आ रहे हैं। यहां तो न्याय के लिए तुरंत रिपोर्ट लिखी जाती है। बीजेपी वाले लफ्फाजी करने वाले लोग हैं।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बीजेपी पर हमला किया। कहा-हमारे पास जनता को बताने के लिए बहुत कुछ है। हमने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश कर दिया। बीजेपी का झूठ अब नहीं चलेगा। हमारी योजनाओं को चारों ओर सराहा जा रहा है। जनता को इसका पूरा लाभ भी मिल रहा है। प्रदेश का माहौल अच्छा है और हम इस बार सत्ता में रिपीट करने जा रहे हैं। इसके पहले आज सीएम गहलोत पैर में चोट के बाद पहली बार पैदल चलकर आए।