Jeet Adani Diva Shah Pre Weeding Ceremony :गौतम अडाणी के बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में

Share:-

Jeet Adani Diva Shah Pre Weeding Ceremony: अडाणी परिवार की इस प्री-वेडिंग में देश के कई बड़े उद्योग घराने के सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

Gautam Adani Son Weeding Udaipur: उदयपुर। लेकसिटी में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी की प्री-वेडिंग सेरेमनी 10 से 11 दिसंबर तक होगी। इसके लिए ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदयविलास होटल बुक किए गए हैं। अडाणी परिवार की इस प्री-वेडिंग में देश के कई बड़े उद्योग घराने के सदस्यों और राजनीतिक हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। पिछले साल जीत अडाणी की सगाई दीवा शाह के साथ हुई थी।
जीत अडाणी विदेश से पढ़ाई करने के बाद पिछले कुछ समय से अडाणी ग्रुप में वाइस चेयरमैन फाइनेंस का काम देख रहे हैं। गौरतलब है कि इस बड़े आयोजन के अलावा भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू की शादी भी लेकसिटी में 22 दिसंबर को होने जा रही है। ऐसे में लेकसिटी डेस्टिनेशन वेडिंग में नंबर वन पसंद बन चुकी है।

मेहमानों की होगी राजस्थानी मेहमानवाजी
इस शादी के फंक्शन में 50 से ज्यादा वीआईपी मेहमान शामिल हो सकते हैं। इससे पहले जीत की सगाई के कार्यक्रम गुजरात में हो चुके हैं। इस शाही प्री-वेडिंग सेरेमनी के फंक्शन उदयपुर की उदय विलास होटल में होंगे। वहीं, अन्य होटलों में मेहमानों को ठहराया जाएगा। देश-दुनिया के मेहमानों का स्वागत राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया जाएगा।

हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं अडाणी की छोटी बहू
जीत अडाणी की सगाई मार्च 2023 में हुई थी जीत अडाणी की सगाई मार्च 2023 में गुजरात के अहमदाबाद में हुई थी। उनका रिश्ता हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से तय हुआ था। सगाई समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। गौतम अडाणी के दो बेटे हैं। बड़े बेटे करण अडाणी की शादी पहले ही हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *