जयपुर, 3 जून (ब्यूरो): बाल सुधार गृह से एक बार फिर बालअपचारियों के फरार होने का मामला सामने आया है। नाबालिगों की फरारी में सुरक्षाकर्मी का हाथ होने का पता चला है। हालांकि बालअपचारी को उसके परिजन ही पकडक़र वापस लाए। मामले में ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार प्रकरण में सेठी कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बाल सुधार गृह के कर्मचारी सोनू कुमार टेलर ने मामला दर्ज करवाया है। घटनाक्रम के अनुसार 2 जून को 2 बालअपचारी बाल सुधार गृह से फरार हो गए। आरोप है कि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने ही भागने में उनकी मदद की थी। फरार हुए 17 वर्षीय बालअपचारी मुहाना का रहने वाला है, जिसके खिलाफ 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसे 10 जनवरी को ही बाल सुधार गृह भेजा गया था। फरार हुआ दूसरा बालअपचारी मूलत: सीकर का रहने वाला है, जो ब्यावर सिटी अजमेर में रहता था और आपराधिक प्रकरण में लिप्त होने के कारण 10 मार्च को बाल सुधार गृह पहुंचा था।
भूमिका संदिग्ध
पुलिस ने बताया कि बालअपचारियों के फरार होने के वक्त सुरक्षाकर्मी कप्तान सिंह बैंसला, बलराम शर्मा और गिर्राज प्रसाद ज्योतिषी ड्यूटी पर तैनात थे। रिपोर्ट दर्ज कराने वाले कर्मचारी ने इन पर बालअपचारियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। पुलिस उन्हें तलाश रही थी कि एक बालअपचारी अपने घर अजमेर पहुंचा तो परिजन दोपहर करीब डेढ़ बजे उसे बाल सुधार गृह लेकर पहुंचे थे।
2023-06-04