जयपुर, 26 अप्रैल (ब्यूरो): आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में पंजीकरण करवाने के लिए आमजन की भारी भीड़ उमड़ रही है। महंगाई राहत कैंपों में 3 दिनों में 4 लाख से ज्यादा लाभांवितों ने सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का फायदा लेने के लिए पंजीकरण करवाया है। पंजीकरण के बाद महंगाई राहत गारंटी कार्ड मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।
एक लाख हजार गारंटी कार्ड वितरित
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार को जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को 1 लाख 58 हजार 814 गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। सोमवार को कैंप के पहले दिन 1 लाख 4 हजार 317 एवं मंगलवार को 1 लाख 48 हजार 229 गारंटी कार्ड का वितरण किया था, इस तरह गत तीन दिनों में जयपुर जिले में अब तक 4 लाख 11 हजार 360 गारंटी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
इस क्रम में आज मुख्यमंत्री नि:शुल्क फूड पैकेट योजना के तहत 25 हजार 419, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 31 हजार 459, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 31 हजार 459, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में 24 हजार 897, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 2 हजार 190, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 15 हजार 315, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 हजार 909, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 1 हजार 974, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 12 हजार 285, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 9 हजार 907 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
किया औचक निरीक्षण
जिला कलक्टर ने बुधवार को गणगौरी बाजार, महेश नगर एवं दुर्गापुरा में आयोजित महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने, कैंपों के बेहतर प्रबंधन के लिए अतिरिक्त संसाधन मुहैया करवाने और महंगाई राहत कैंप के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
शहर में 30 जून तक स्थाई कैंप
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर में स्थाई कैंप 30 जून तक प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
2023-04-27