गैस सिलेंडरों से भरी टैक्सी के इंजन में लगी आग

Share:-

होटल के सुरक्षाकर्मियों ने दिखाई हिम्मत, बड़ा हादसा टला

जोधपुर। शहर के आईटीआई सर्किल के पास सोमवार दोपहर एक होटल के बाहर गैस सिलेंडर से भरी टैक्सी के इंजन में आग लग गई। पास की होटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर व सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। टैक्सी में गैस सिलेंडर भरे होने की वजह से आग में बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर यहां से एक लोडिंग टैक्सी निकल रही थी। टैक्सी में गैस सिलेंडर भरे हुए थे। चलती टैक्सी के दौरान इंजन में धुआं उठने लगा। घबराए चालक ने टैक्सी को साइड में खड़ा कर दिया और रुक गया। तभी अचानक इंजन के धुएं ने आग का रूप ले लिया। यह देखकर टैक्सी का चालक चिल्लाने लगा और मदद की गुहार लगाने लगा। उसकी आवाज सुन पास में खड़े नोवोटल होटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर राहुल व सुरक्षाकर्मी भवानी सिंह ने सूझबूझ व तत्परता से होटल में लगे फायर उपकरण लाकर आग को काबू किया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं इस दौरान आसपास चलती रोड पर अफरा-तफरी मच गई वाहन चालकों लोगों ने हादसा होने के डर से रास्ता भी बदल दिया। टैक्सी चालक व अन्य राहगीर ने टैक्सी से सिलेंडरों को बाहर फेंका। आगजनी की इस घटना में होटल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर राहुल व उसके साथी भवानी सिंह ने आग बुझाने में मदद की। दोनों ने बताया कि उन्होंने आग के दौरान बचाव का प्रशिक्षण भी लिया था आज यह काम आया और बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्हें आग की सूचना होटल में वॉकी-टॉकी से मिली इस पर दोनों ही भाग कर बाहर आए और टैक्सी चालक की मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *