जोधपुर। शहर के निकटवर्ती कापरडा गांव में सगाई समारोह के दौरान नहाने का पानी गर्म करने के लिए गैस भट्टी लगाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। इस आग में घरेलु सामान, दरवाजों के जलने के साथ ही मकान मालिक के हाथ मामूली झुलस गए। हादसे के दौरान घर में मेहमान आए हुए थे। गनीमत रही कि घटना के वक्त ज्यादातर लोग कमरों में थे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी जमील खान और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर काबू पा लिया। उन्होंने इसके लिए वहां रखी रजाई निकाली और उसे पानी से भिगोया। उसे गैस सिलेंडर पर डालकर आग पर काबू पाया।
दरअसल कापरडा निवासी पुर्व प्रशासनिक अधिकारी काजरी के सेवानिवृत्त भंवरलाल सरगरा का परिवार जयपुर और जोधपुर में रहता है। उनके पौत्र की सगाई के लिए परिवार गांव आया हुआ था। घर के चौक में टेंट लगाया हुआ था। भंवरलाल ने जल्दी उठकर नहाने का गर्म पानी करने के लिए गैस भट्टी शुरू की। इस दौरान गैस सिलेंडर की पाइप में आग लग गई। तब उनके पुत्र ने आनन-फानन में गैस सिलेंडर को पकड़कर घर से ले जाने के दौरान गैस पाइप निकल गयी तो आग तेज हो गई। घनश्याम सरगरा ने हिम्मत जुटाकर गिले मोटे कपड़े में पकड़ कर सिलेंडर को घर से निकाल कर मोहल्ले के बीच रोड पर लाकर पटक दिया लेकिन जलती गैस का असर कम नहीं हुआ। वहीं मौके पर पहुंचे कापरड़ा थानाधिकारी जमील खान ने सिलेंडर पर गिले कपड़े डालने का कोई असर नहीं होने पर रजाई को पानी में भिगोकर डालने के बाद आग बुझ जाने के बाद गैस सिलेंडर से रेग्युलर को हटाया। इसके बाद गैस का रिसाव भी बंद हो गया।
2023-03-31