उदयपुर, 21 अप्रैल(ब्यूरो)। रेलवे बोर्ड ने त्योहार और शादी के सीजन के मद्देनजर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की है। जम्मूतवी-उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ ट्रेन का संचालन 27 अप्रैल से शुरू होगा। जो 29 जून तक चलेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे की जारी विज्ञप्ति में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन संख्या 04656 जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी से प्रत्येक गुरूवार को सुबह 5:45 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात 11 बजे पहुंचेगी। जयपुर से 10 मिनट स्टॉप रहेगा। यहां से रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04655 उदयपुर सिटी.-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2:20 बजे रवाना होगी। जो जयपुर स्टेशन पर रात 9ः35 बजे पहुंचेगी। यहां 10 मिनट का स्टॉप रहेगा। यहां से रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 3:10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस दौरान मार्ग में पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चंदेरिया व मावली स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।
2023-04-21