वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 :गंगासागर के लिए विशेष ट्रेन 8 सितंबर को उदयपुर से होगी रवाना

Share:-

उदयपुर, 24 अगस्त(ब्यूरो): वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अन्तर्गत राणा प्रतापनगर (उदयपुर) से गंगासागर के लिए स्पेशल ट्रेन 8 सितंबर को सुबह 11 बजे रवाना होगी।
देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस यात्री गाड़ी में राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन से 270 एवं अजमेर रेलवे स्टेशन से 350 कुल 620 यात्री सवार होंगे। उदयपुर संभाग के यात्रियो को राणा प्रतापनगर उदयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे तथा अजमेर व कोटा संभाग के यात्रियों अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से रिपोर्ट करना होगा।
इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। वहीं दैनिक उपयोग की सामग्री यथा आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े साथ लाने होंगे। ट्रेन में 7 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन आदि समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी फलतः यात्रियों हेतु यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *