दूसरी गैंग के मुखबिर समझकर की गई युवकों की हत्या, 3 आरोपियों को किया है डिटेन – दिनेश एम. एन.

Share:-

मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच, जल्द सभी आरोपी होंगे गिरफ्त में

कुचामन सिटी, 30 अगस्त : कुचामन के निकटवर्ती ग्राम राणासर में हुई 2 युवकों की हत्या के मामले में कुचामन पहुंचे एडीजी क्राइम दिनेश एम एन का कहना है कि जिस गैंग के बदमाशों ने हत्या की है, वह किसी ओर गैंग से लड़ना चाह रहे थे। जिन युवकों की हत्या की गई है उन्हें दूसरी गैंग का मुखबिर समझकर मारा गया था। अब मामले की त्वरित जांच की जा रही है। 16 लोगों की पहचान कर ली गई है। जिनकी तलाश में टीमें जगह जगह दबिश दे रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह प्रकरण अब पुलिस की स्पेशल टीम की ओर से मॉनिटर किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही फास्ट ट्रैक अदालत में प्रकरण पेश कर जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मामले में एम एन ने बताया कि लोग सोशल मीडिया पर गैंग बनाकर ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए भी पूरे प्रदेश में निगरानी रखी जा रही है अजमेर संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने धरना स्थल पर बैठे लोगों से भी बातचीत व समझाइश के प्रयास किए है लेकिन अब तक धरने पर बैठे लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। परिजन आर्थिक मदद व परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। अजमेर संभाग रेन्ज आईजी उषा मनोज भी कुचामन ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *