गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की हुई मौत

Share:-

बीती रात दौसा जिले में हुई गैंगवार

हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की पीट-पीटकर की हत्या

हिस्ट्रीशीटर के शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में

मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के मीन भगवान मंदिर के पास मिला हिस्ट्रीशीटर का शव

पुलिस आरोपी सीताराम मीणा और रंगा उर्फ यादराम बैरवा की तलाश में जुटी

दौसा, 9 अगस्त : दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा की गैंगवार में मौत हुई है। बीती रात निरंजन मीणा की पीट-पीटकर हत्या की गई और उसके शव को मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के मीन भगवान के मंदिर के समीप फेंक कर चले गए जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा को सिकराय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस ने शव को दोसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस निरंजन मीणा का उसके ही गांव के सीताराम मीणा से 5 जुलाई को विवाद हुआ था और इस विवाद में सीताराम मीणा के साथ मारपीट हुई थी उसके बाद से ही सीताराम मीणा, उसके परिजन और उसकी गैंग के अन्य सदस्य निरंजन मीणा का पीछा कर रहे थे। इसी बीच निरंजन मीणा जयपुर गया हुआ था, रात के समय सीताराम मीणा की गैंग ने निरंजन मीना को पकड़ा और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसकी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने सीताराम मीणा और टोडाभीम क्षेत्र के रंगा उर्फ यादराम बैरवा को नामजद किया है और दोनों ही आरोपियों की तलाश की जा रही है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा के साथ किस जगह पर मारपीट हुई, संभावना यह जताई जारी है कि निरंजन मीणा की पीट-पीट कर हत्या की गई है और उसे फिर मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में पटक कर सीताराम गैंग के बदमाश फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *