जयपुर, 15 अप्रैल (ब्यूरो): करीब पन्द्रह दिन पहले ही बांग्लादेश से आई एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। प्रकरण में वैशाली नगर पुलिस जांच कर रही है। गैंगरेप पीडि़ता नाबालिग बताई जा रही है, जिसकी सास उसे पति के साथ रहने की कहकर लाई थी।
पुलिस के अनुसार नाबालिग पीडि़ता बांग्लादेश की रहने वाली है, मगर उसकी शादी हो चुकी है। उसका पति जयपुर में रहता है और सास उसे पति के साथ रहने की कहकर 15 दिन पहले ही लाई थी। उसे यहां एक फ्लैट पर 10 दिन तक रखा, जहां दो जने उसके साथ गैंगरेप करते रहे। पीडि़ता ने आरोपियों के नाम पहचानने से इनकार कर आरोप लगाया है कि गैंगरेप भी उसकी सास की मौजूदगी में हुआ। दरिंदगी से तंग नाबालिग जैसे-तैसे उनके चंगुल से छूटकर 10 अप्रैल को बस में बैठकर अजमेर जा पहुंची। अजमेर के क्लॉक टावर थाने में पीडि़ता ने आपबीती सुनाते हुए मामला दर्ज करवाया। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने गैरइलाका होने के कारण जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर वैशाली नगर थाने भेजा है, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
2023-04-16