जैसलमेर सरहद पर सनी देओल का गदर 2 का प्रमोशन तनोट माता मंदिर में की पूजा, BSF जवानों के साथ लड़ाया पंजा, किया डांस..

Share:-

जैसलमेर:बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 की प्रमोशन के लिए जैसलमेर पहुंचे. वे हेलीकाप्टर से जोधपुर से सीधे भारत-पाक सरहद स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे. मंदिर में अभिनेता ने पूजा अर्चना की और अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 की सफलता की कामना की.

इसके बाद वे तनोट मंदिर परिसर में BSF के जवानों के साथ रुके. उन्होंने जवानों के साथ अपनी फिल्म के गाने “मैं निकला गड्डी लेकर’ पर जमकर ठुमके लगाए. उन्होंने सभी जवानो से अपनी आने वाली फिल्म गदर-2 देखने को कहा. इस दौरान अभिनेता ने जवानों के साथ खूब मस्ती भी की और उनके साथ पंजा भी लड़ाया.

BSF के उच्च आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय फिल्म अभिनेता एवं लोकसभा सांसद श्री सनी देओल ने क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) के अंतर्गत सीमावर्ती इलाके व तनोट का किया भ्रमण किया I श्री योगेंद्र सिंह राठौर ,उपमहानिरीक्षक, बी एस एफ जैसलमेर (उत्तर) , श्री लोकेश कुमार ,समादेष्टा,श्री सीताराम बेरवा ,समादेष्टा , श्री राहुल , द्वितीय कमान अधिकारी , श्री राजकुमार ,द्वितीय कमान अधिकारी ,सीमांत मुख्यालय जोधपुर ,श्री मृत्युंजय कुमार चौधरी ,उप समादेष्टा व अन्य बीएसएफ अधिकारीगण ने तनोट में श्री सनी देओल का स्वागत किया* I

*सर्वप्रथम भारतीय फिल्म अभिनेता एवं लोकसभा सांसद श्री सनी देओल ने तनोट में विजय स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की I उसके बाद तनोट राय माता मंदिर में माता के दर्शन किए व आरती में भी शामिल हुए I

श्री योगेंद्र सिंह राठौर ने उन्हें तनोट माता मंदिर की तस्वीर भेंट की Iक्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर )के द्वारा आयोजीत किये गए सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी उन्होंने हिस्सा लिया |इसके अलावा उन्होंने बॉर्डर का विजिट किया व जवानों के साथ बातचीत की और उनकी हौसला अफजाई की

अपनी विजिट के दौरान उन्होंने लोंगेवाला में उन्होंने युद्ध स्थल स्मारक में 1971 के भारत पाकिस्तान के युद्ध के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए वीर सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये व रिथलिंग सेरोमनी में श्रद्धाजंलि दी

लोंगेवाला में उन्होंने सेना के जवानों के साथ एक संशिप्त मनोरंजन कार्यकर्म में हिस्सा लिया ,बाद में गुरुवार को वे जयपुर के लिए रवाना हो गए

गौरतलब है कि अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म गदर-2 का अभी प्रमोशन जारी है. ये फिल्म सनी की पहली फिल्म गदर का अगला भाग है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल भी है. फिल्म के प्रमोशन को लेकर सनी देओल बुधवार को विशेष हेलीकॉप्टर से जैसलमेर पहुंचे थे. उन्होंने भारत पाक सरहद स्थित तनोट माता मंदिर में फिल्म की कामयाबी के लिए पूजा अर्चना की. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *