मानसून से पहले सफाई के अभाव में शहर के नाले हो रहें जाम
ब्यावर। मानसून से पहले शहर के नालों की सफाई करवाई जाती है, ताकि बारिश के दिनों में नाले उफान पर न आए। ब्यावर में अभी तक नाले कचरे से अटे हुए हैं। नालों की सफाई नहीं होने को लेकर पिछले दिनों पार्षदों ने नगर परिषद और प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। इसके बावजूद नालों की सफाई का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में तेज बारिश होने पर शहर की निचली बस्तियां और कॉलोनियां जलमग्न हो सकती है। मालूम हो कि शहर के डिग्गी चौक तथा भगत चौराहा स्थित नाले को अवरूद्ध करने के कारण बरसात के दिनों में सारा पानी डिग्गी चौक, नगर परिषद तथा सिटी थाना परिसर में भर जाता है। साथ ही अवरूद्ध नालों के कारण बरसाती पानी नालों से निकलकर सडक़ों पर बहने लगता है। जिसके कारण बरसात के दौरान आमजन को आवागमन में परेशानियों का तो सामना करना ही पड़ता है। लेकिन बरसात के बाद नालों के पानी के साथ बहकर आने वाला कचरा जो सडक़ों पर फैल जाता है, उससे उठती दुर्गंध के कारण भी आमजन परेशान हो जाते है। शहर के रेलवे स्टेशन पर भी यहीं हालात बरसात के दौरान बन जाते है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था के अभाव में बरसात का सारा पानी स्टेशन परिसर में भर जाता है। जिसके कारण यात्रियों को स्टेशन जाने और स्टेशन से बाहर आने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है।