शेखावत पहुंचे जमवारामगढ़,कार्यकर्ताओं की मांग पर बांध में पानी लाने का दिया आश्वासन

Share:-

जमवाय माता के लगाई धोक

जमवारामगढ़- केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोमवार को जमवरामगढ़ पहुंचे। शेखावत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ जमवारामगढ़ बांध की तलहटी में स्थित जमवाय माता के दर्शन कर धोक लगाई । इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेखावत का जगह-जगह पर माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
जमवारामगढ़ से पूर्व विधायक जगदीश मीणा ने बताया कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के जमवारामगढ़ आगमन के दौरान भाजपा पूर्व विधायक जगदीश मीणा एवं प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का माला एवं साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री ने मंदिर में पहुंचकर जमवाय माता के दर्शन कर धोक लगाई । मंत्री ने विश्व में सुख शांति व समृद्धि की कामना को लेकर मंदिर परिसर में आयोजित यज्ञ हवन कुंड में आहुतियां दी। पंडित घनश्याम वशिष्ठ, पंडित राजेन्द्र शर्मा एवं नरेश वशिष्ठ ने स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर शेखावत का स्वागत किया। इसी दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ‌द्वारा ईआरसीपी लागू करने एवं रामगढ़ बांध में पानी लाने की। शेखावत ने कार्यकर्ताओं को उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। पंडित घनश्याम वशिष्ठ ने शेखावत को मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। इस दौरान भाजपा नेता महेंद्रपाल मीणा, गठवाडी सरपंच बाबूलाल मीणा, जगदीश नोनपुरा , भाजपा जिला मंत्री हेमलता चौहान व मीरां देवी मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम सैनी, गिर्राज शर्मा नयाबास, पूर्व जिला पार्षद रामफूल सैनी, घनश्याम शर्मा उर्फ लाला फोजी, प्रेम सिंह, धारासिंह घोरेट, पूर्व सरपंच सीताराम छापोला, देवराज सिंह चंद्रावत, राजू शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *