अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के लिए दो दिन पहले भारत पहुंचेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी प्रेसिडेंट चार दिन भारत में रहेगा। G20 समिट 9 और 10 सितंबर को होगी।
खास बात यह है कि बाइडेन इंडोनेशिया में होने वाली आसियान समिट में शिरकत नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने भारत दौरे को ज्यादा तवज्जो दी है। आसियान में बाइडेन की जगह वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस शिरकत करेंगी। यह जानकारी मंगलवार देर रात व्हाइट हाउस के बयान में दी गई है।
व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रेसिडेंट बाइडेन G20 समिट शुरू होने से दो दिन पहले ही भारत पहुंच जाएंगे और यह दौरा मोटे तौर पर चार दिन का होगा। इस दौरान बाइडेन और प्रधानमंत्री दो बार बातचीत कर सकते हैं।
अमेरिकी सरकार इस दौरे को काफी अहमियत दे रही है। इस दौरान ट्रेड और डिफेंस के अलावा साइबर सिक्योरिटी से जुड़े कुछ अहम समझौते हो सकते हैं। 2026 में G20 समिट अमेरिका में होगी। प्रधानमंत्री मोदी प्रेसिडेंट बाइडेन को अध्यक्षता सौंपेंगे।
दिल्ली सरकार ने G-20 समिट को लेकर तीन दिन की छुट्टी का आदेश दिया है। 8 से 10 सितंबर तक MCD के सभी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे। सभी प्राइवेट दफ्तरों और संस्थानों को भी इस दौरान बंद रखने का आदेश दिया गया है। नई दिल्ली जिले में आने वाले बैंक, वित्तीय संस्थान, दुकानें और व्यवसायिक संस्थान को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।