षड्यंत्र रच कर करवाई जमीन की फर्जी रजिस्ट्री

Share:-

विधायक के कहने के बाद दर्ज किया मुकदमा
थाने पर भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीण

आंधी तहसील में भू माफियाओं द्वारा पहचान छुपाकर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का मामला सामने आया है । परिवादी जब भू माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने पहुंचा तो उसे आंधी थाना पुलिस द्वारा टरका दिया गया। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक गोपाल मीणा के पास पहुंचे तो विधायक ने थाना अधकारी को मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए उसके बाद थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किया है। परिवादी बनवारी लाल सेन ने बताया कि करीब 20 दिन पहले वह आंधी थाने में वह माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने गया था लेकिन पुलिस ने उसे कोर्ट से इस्तगासा पेश करवाने की बात कहकर टरका दिया । इसके बाद बुधवार को करीब 60-70 ग्रामीण पूर्व सरपंच मुकेश कुमार मीणा व पूर्व प्रधानाचार्य नानगराम मीणा के नेतृत्व में विधायक गोपाल मीणा के निवास पर पहुंचकर थाने में भू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की गई। विधायक ने आंधी थाना प्रभारी को मामला दर्ज करने को कहा गया। इसके बाद ग्रामीण वापस आंधी थाने पहुंचे और भू माफियाओं के खिलाफ एक रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि रामअवतार गुर्जर व बनवारी लाल शर्मा ने षड्यंत्र रचकर योजना बनाई की देवनारायण सिन्हा की भूमि को किस प्रकार से हडपा जाए। योजना के अनुसार देवनारायण सिन्हा की जगह किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा कर दिया और रामअवतार गुर्जर ने खसरा नंबर 424 में10 बिस्वा भूमि दोसा मनोहरपुर हाईवे के समीप थली रोड पर 2-2-2023 को आंधी तहसील में रजिस्ट्री करवा ली गई। जबकि देवनारायण सिन्हा विदेश में गया हुआ है। रजिस्ट्री को फर्जी कार्रवाही का संदेश नहीं हो इसको स्पष्ट करने के लिए विक्रय पत्र पर देवनारायण सिन्हा का फोटो व हस्ताक्षर सहित अंगूठा निशानी विक्रय पत्र पर कर दिया। दूसरी रजिस्ट्री रामअवतार गुर्जर पुत्र भौरी लाल ने 20-3 2023 को संतोष कुमार शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी मोड़ा पट्टी जिला दोसा व राधेश्याम शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी भौंडाखेड़ा आंधी के नाम रजिस्ट्री करवा दी गई। परिवादी भी रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी ने रामअवतार गुर्जर पुत्र भंवरी लाल निवासी कमलेश्वर तहसील सैंथल जिला दोसा, संतोष कुमार शर्मा पुत्र बनवारी लाल शर्मा निवासी मोड़ा पट्टी जिला दोसा, राधेश्याम शर्मा पुत्र रामकिशोर शर्मा निवासी भोढाखेड़ आंधी, बनवारी लाल शर्मा पुत्र रामजीलाल शर्मा निवासी आंधी, मोहर सिंह गुर्जर पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी प्रतीक विहार कॉलोनी दौसा, रोशन मीणा पुत्र हरचंदा मीणा निवासी द्वारापुर तहसील थानागाजी जिला अलवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *