ए यू बैंक की 38 लाख की धोखाधड़ी के अभियुक्त की जमानत पर बहस अधूरी रही कल सुनवाई होगी।

Share:-

एयू बैंक की सी स्कीम शाखा से बैंक के रिलेशन मैनेजर हिमांशु पारीक ने सरिता जैन से 32 लाख रुपए के चैक लेकर बैंक से एफडी दी लेकिन मैच्योरिटी पर मालूम हुआ कि बैंक के रिलेशन मैनेजर ने बैंक से मिलीभगत करके धोखाधड़ी करी है और नकली एफडी बना कर दी है इस प्रकरण में हिमांशु पारीक को गिरफ्तार कर लिया गया था सत्र न्यायालय में उसने जमानत का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसे आज स्थानांतरित करके अपर सत्र न्यायाधीश क्रम संख्या 6 के न्यायालय में सुनवाई हेतु भिजवाया गया और उस प्रार्थना पत्र पर सरिता जी के अधिवक्ता पूनम चंद भंडारी व की एन शर्मा एडवोकेट ने बहस की और न्यायालय को बताया कि किस तरह बैंक ने एक महिला के पैसों के साथ धोखाधड़ी की है और बैंक ने माना है कि उनके रिलेशनशिप मैनेजर ने धोखाधड़ी की है और महिला को 38 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया है ने आगे कहा कि बैंक प्रशासन पूरा से मिला हुआ है क्योंकि जब बैंक से चेक अमाउंट किसी और खाते में गया तो बैंक ने सूचना नहीं दी तथा एफबी भी बैंक के रिकॉर्ड से ही बनी है और बैंक ने जानबूझकर 10 दिन बाद रिपोर्ट अपने आप को बचाने के लिए दर्ज कराई है बहस अधूरी रही कल बहस पूरी होगी बैंक की और से अधिवक्ता रत्नू ने बहस की।

पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था और आम आदमी पार्टी की ओर से आज तीसरे दिन भी बैंक के बाहर प्रदर्शन किया गया गया पब्लिक अगेंस्ट करप्शन संस्था के अध्यक्ष कमलेश सक्सेना कानूनी सलाहकार पूनमचंद भंडारी, की एन शर्मा, सरिता जैन व आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हीरालाल शर्मा व डाक्टर विष्णु गुप्ता ने बताया कि जब तक बैंक सरिता जी की राशि ब्याज सहित सहित नहीं लौटाता तब तक बैंक के बाहर रोजाना 10:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रदर्शन जारी रहेगा और शीघ्र ही पूरे राजस्थान में एयू बैंक की शाखाओं के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *