फर्जी पट्टा गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार। चंदवाजी थाना पुलिस की कार्रवाई

Share:-

मानपुरा माचेड़ी चंदवाजी थाना पुलिस ने सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर और सील लगाकर फर्जी पट्टे जारी कर लोन दिलाने के गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार ने बताया कि इस संबंध में ग्राम पंचायत लबाना की सरपंच आंची देवी पत्नी श्रवण लाल ने मामला दर्ज करवाया था, जिसके अनुसार कुछ लोग ग्राम पंचायत लबाना की फर्जी सील तैयार कर सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर पट्टे जारी कर दिए। रिपोर्ट में बताया कि 18 अप्रैल 2023 को एक निजी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा लबाना निवासी दीपक खंडेलवाल के नाम से जारी फर्जी पट्टे का सत्यापन करवाने आया तब मामले का पता लगा। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया कि मामला दर्ज कर चंदवाजी थाना प्रभारी के नेतृत्व में अनुसंधान शुरू किया गया। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर गहनता से जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि गिरोह के सदस्य लोगों को विभिन्न फाइनेंस कंपनियों द्वारा भूमि के आवासीय पट्टे दिलाकर लोन दिलाने का कार्य करते हैं। इस संबंध में सरपंच के फर्जी सील और फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी पट्टे जारी करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बागड़ीयों की ढाणी तन गांवली थाना जमवारामगढ़ निवासी रामस्वरूप मीणा (55) पुत्र कल्याण मीणा, गोपल्यावास थाना आंधी जमवारामगढ़ निवासी पप्पू उर्फ सुरेश जांगिड़ (52) पुत्र भौंरी लाल तथा लेसवालों की ढाणी तन अणी (अचरोल) निवासी श्री उर्फ श्रीराम शर्मा (48) पुत्र बंशीधर को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *