प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा फर्जी खाते खुलवा कर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार परिवादी द्वारा रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि सरकारी योजना के तहत पैसों का लालच देकर उनके नाम से बैंक में खाते खुलवाए गए और उन्हें बताया गया कि इन खातों में सरकारी योजना के तहत पैसे डलवाए जाएंगे और उनके नाम पर सिम कार्ड भी जारी करवाए गए इसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा उनको बताया गया है कि उनके खाते में ज्यादा ट्रांजैक्शन हो रहा है किसके बारे में परिवादी को कुछ पता नहीं था इस रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण संख्या 197/2023 धारा 420, 467,468,471,120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया जिसमें एक टीम का गठन कर साइबर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इन खातों को संदिग्ध मानते हुए डेबिट फ्रीज करवाया गया 80 से ज्यादा खातो का अब तक पता लगाया जा चुका है जब इन खातो का विश्लेषण किया गया तो यह रकम आईपीएल सट्टे व अन्य संदिग्ध कार्यों से जमा की गई है इन खातों पर अन्य राज्यों से भी पूर्व में फ्रॉड संबंधित शिकायतें हुई है जिन्हें फाइल का भाग बनाया गया है इन सभी खातों को डेबिट फ्रीज करवा कर अभी तक 27296622 रुपए की संदिग्ध रकम होल्ड करवाई फर्जी खाते खुलवाने वाले चार अभियुक्त संजय पिता राधेश्याम मालवीय निवासी रठाजना जिला प्रतापगढ़,शुभम अहिवासी पिता देवेंद्र आहिवासी निवासी भटपुरा प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़, रुद्राक्ष पिता विद्याधर त्रिवेदी निवासी बाहुबली कॉलोनी प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़, अमन सोनी पिता प्रवीण कुमार सोनी निवासी रतलाम जिला रतलाम मध्य प्रदेश को गिरफ्तार क्या गया है जिनके पास से 20 से ज्यादा डेबिट क्रेडिट कार्ड जप्त किए गए इसकी प्रकरण की सूचना एडी को भी दी गई प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है
2023-05-15