उदयपुर, 16 सितम्बर(ब्यूरो): जिले के मावली क्षेत्र के वासनीकला गांव में दूषित भोजन से एक परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक महिला और एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका उपचार उदयपुर के एमबी अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिन बच्चों की मौत बासी खाने से हुई, उनमें वासनीकला निवासी रूपलाल भील की 15 वर्षीया बेटी ममता तथा 7 साल का बेटा पवन शामिल है। इनमें पवन की मौत उस समय हुई, जब उसे अस्पताल लाया जा रहा था, जबकि ममता ने शुक्रवार देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मंगलवार को बनाया खाना, बुधवार को खाया, गुरुवार को बिगड़ी तबियत, झाड़—फूंक की वजह से हुई मौत
बताया गया कि परिवार ने मंगलवार को खाना बनाया था, जो बुधवार को खाया गया। खाना महिला और तीनों बच्चों ने खाया था। अगले दिन गुरुवार को सभी की तबीयत बिगड़ने लगी तो मावली में प्राथमिक उपचार लिया। चिकित्सा विभाग को भी सूचित किया गया। खाने में गड़बड़ी की आशंका पर रूपलाल ने खाना नहीं खाया, जिससे वह बच गया। परिजन बीमारों को तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़—फूंक कराने में जुटे रहे। सीएमएचओ डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि उपचार में देरी की वजह से बच्चों की मौत हो गई। परिवार बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने की बजाय झाड़—फूंक में जुटा रहा। परिवार के निजी चिकित्सालय में उपचार करवाने की इच्छा जाहिर करने पर महिला और बच्चे को बेड़वास स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई है।