धौलपुर 20 अक्टूबर संजय जगरिया। आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों ने सरमथुरा कस्बे व आसपास के इलाके में पैदल फ्लैग मार्च किया। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र प्रताप सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त सरमथुरा रविराज, सीआरपीएफ कमांडेंट सतपाल सिंह और थानाधिकारी थाना सरमथुरा कृपाल सिंह के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अर्द्ध सैनिक बल की टुकड़ी के साथ सरमथुरा पुलिस ने सरमथुरा कस्बे, बौरोली, बडागांव, मोठियापुरा, चन्द्रावली सहित आसपास के इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व आमजन के मन में कानून व्यवस्था का एहसास करने के लिए एरिया डोमिनेंस के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने, आचार संहिता का सख्त पालन करने, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने और मतदाताओं को भय मुक्त करने के उद्देश्य से पुलिस व अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों व जवानों ने थाना सरमथुरा इलाके सहित कई वनरेबल व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर रूट मार्च निकाल कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने का संदेश दिया। इसी प्रकार जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग अभियान में पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। प्रतिदिन जिले में महत्वपूर्ण स्थानों पर नाकाबंदी कराई जाकर वाहनों की सघन चेकिंग कराई जा रही है। प्रत्येक वाहन का पूरी सावधानी से निरीक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ देवेन्द्र सिंह के सुपरवीजन में जिले भर में सभी थानों की पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान एहतियात बरतने के लिए और गैर कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान के दौरान गुजरने वाली गाडियों की तलाशी ली जा रही है। इस दौरान आने जाने वाली गाडियों की सघन तलाशी ली जा रही है तथा हर वाहन को चैक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बरैठा बार्डर पर चैक पोस्ट का निरीक्षण कर नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान का जायजा लिया, इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने भी धौलपुर शहर में नाकाबंदी के दौरान वाहनों की सघन चेकिंग की व्यवस्था का जायजा लिया।
2023-10-20