जमवारामगढ़ : पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने किया फ्लेगमार्च

Share:-


विधानसभा चुनावों को लेकर आंधी थाना पुलिस , रायसर थाना पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने गुरुवार को आंधी थाना और रायसर थाना क्षेत्र में फ्लेगमार्च किया। जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी प्रदीप यादव ने बताया की विधानसभा चुनावों में निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराना उनका लक्ष्य है। इसी के चलते गुरुवार को आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा की अगुवाई में पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने आंधी थाना क्षेत्र के आंधी कस्बा, दोसा मनोहरपुर हाइवे पर स्थित डांगरवाडा व भावणी गांवों में फ्लेगमार्च किया व रामजीपुरा पर नाकाबंदी प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान आंधी थाना क्षेत्र में का पुलिस की कानून व्यवस्था को लेकर एएसपी ने आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा को शाबाशी दी। उधर रायसर थाना क्षेत्र अधीनस्थ कस्बा ताला व रायसर में दलबल के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने जनता को निर्भीक होकर मतदान करने व कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए cVIGIL एप की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *