जोधपुर। ईद के मद्देनजऱ पूर्व संध्या पर जोधपुर में शाति, सद्भावना और सुरक्षा का संदेश देने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च मिर्धा सर्कल से शुरू हुआ। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस उपायुक्त डॉ. अमृता दुहन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नाजिम अली सहित प्रशासन एव पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व मे प्रशासन व पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है।
मिर्धा सर्कल से शुरू फ्लैग मार्च मेड़ती गेट, हाथीराम का ओडा, मच्छी मार्केट, घास मंडी, बाटा तिराहा, सोजती गेट, मोती चौक, इस्हाकिया स्कूल, कबूतरों का चौक से होते हुए जालोरी गेट चौराहा पर समाप्त हुआ।
2023-04-21