-बगरू में हुआ मेरा वोट मैराथन का आयोजन, वोट के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
-यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी और सचिव सत्यवीर अलोरिया ने दिखाई हरी झंडी
जयपुर, 25 सितंबर : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से मिले देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के संकल्प के साथ रविवार को बगरू विधानसभा क्षेत्र में हुई मैराथन दौड़े हजारों युवाओं ने मेरा पहला वोट का संदेश दिया। जगतपुरा स्थित बोम्बे हॉस्पिटल से सुबह रवाना हुई मैराथन को यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मैराथन के आयोजक अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर आलोरिया ने बताया कि मैराथन में हजारों लोग स्लोगन लिखी टीशर्ट पहनकर दौडे। मैराथन बोम्बे हॉस्पिटल से रवाना होकर अक्षरधाम मंदिर होते हुए करीब 5 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस बोम्बे हॉस्पिटल पहुंची। अलोरिया ने बताया कि यूथ में मैराथन को लेकर जबरदस्त जोश था और अब यही यूथ आम लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करेगा और जागरूकता अभियान भी चलाएगा। बगरू विधानसभा के लोग बड़ी संख्या में इसमें शामिल हुए। अलोरिया ने बताया कि मैराथन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले चौधरी हरिंदर सिंह मुंडिया को 5100, द्वितीय स्थान पर आने वाले हेमंत वैष्णव को 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान पर आने वाले मुकेश राठौर को 2100 रूपए का पुरुस्कार दिया। वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाली पूजा कुमारी को 5100, द्वितीय स्थान पर आने वाली नेहा कुमारी को 3100 रुपए एवं तृतीय स्थान पर आने वाली ज्योति कंवर को 2100 रूपए का पुरुस्कार दिया। इसके साथ ही मैराथन में श्रेष्ठ रहने वाले 500 लोगों को मैडल देकर सम्मानित किया। आलोरिया ने बताया कि इस अवसर पर यूथ कांग्रेस राजस्थान प्रभारी मो. शाहिद, सह प्रभारी रिसेंद्र मैहर, धीरज सिंह, राजस्थान युवा बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील पारीक, प्रदेश कांग्रेस सचिव देशराज मीणा एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित बगरू विधानसभा के हजारों लोग शामिल हुए।
2023-09-25