आलूदा गांव में फायरिंग, युवक को लगी गोली,ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोचा,एक बदमाश की हुई मौत

Share:-

गोली लगने से दिनेश मीना नामक युवक घायल,घटना की सूचना पर दौसा से एएसपी पहुँचे मौके पर

चोरी करने पहुँचे 4-5 बदमाशों ने की फायरिंग,पुलिस ने नाकेबंदी कराई तो सड़क पर ही कार को छोड़कर फरार हुए बदमाश

पापड़दा थाना क्षेत्र का है पूरा मामला, जमकर की बदमाशो के साथ मारपीट

दौसा, 22 मई : दौसा जिले के पापड़दा का थाना क्षेत्र के आलूदा गांव में बीती रात करीब 5 बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया और लूटपाट व चोरी के उद्देश्य से एक घर में घुसे। जैसे ही दिनेश मीणा नामक व्यक्ति को जाग हुई तो उसने बदमाशों का पीछा किया और दो बदमाशों को दबोच लिया। हालांकि अन्य बदमाश दिनेश मीणा के साथ मारपीट व फायरिंग करके फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में दिनेश मीणा नामक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है जिसे उपचार के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पापड़दा सहित अनेक थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और दौसा से भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल मौके पर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी कराकर पीछा करना शुरू किया तो पुलिस को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के आलुदा रेस्ट हाउस के समीप बदमाशों की कार मिली। हालांकि बदमाश कार को छोड़कर फरार हो गए हैं। इधर ग्रामीणों ने भी बहादुरी का परिचय देते हुए दो बदमाशों को दबोच लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की गई। बदमाशों को ग्रामीणों के द्वारा जमकर टॉर्चर किया गया और उसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। ग्रामीणों के चंगुल से दोनों बदमाशों को छुड़वा कर पुलिस अस्पताल पहुंची जहां श्रीलाल नामक बदमाश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वही दशरथ नामक बदमाश को गंभीर अवस्था में दौसा जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया दोनों ही बदमाश भरतपुर जिले के रहने वाले थे।
फिलहाल पापड़दा थाना पुलिस फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है वही गोली लगने से घायल हुए दिनेश मीणा का दोसा जिला अस्पताल में उपचार जारी है। इधर पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

मंत्री और एसपी ने अस्पताल जाकर घायल के जाने हाल

इधर कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा भी दौसा जिला अस्पताल पहुंचे और घायल दिनेश मीणा की कुशलक्षेम पूछी साथी पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ली। इधर दौसा एसपी संजीव नैन ने आलूदा गांव में जाकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया वहीं अस्पताल में जाकर घायल ग्रामीण से पूरे मामले की जानकारी ली उधर मंत्री मुरारी लाल मीणा का कहना है कि क्षेत्र में भरतपुर यूपी साइड के बदमाश आए थे जिनका ग्रामीणों ने सामूहिक मुकाबला किया इसमें एक ग्रामीण को गोली लगी है। ग्रामीणों ने दो बदमाश पुलिस को सुपुर्द किए थे, ऐसे में फरार हुए अन्य बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस को निर्देश दिए वह दौसा एसपी संजीव नैन का कहना है कि पूरे घटनाक्रम में एक ग्रामीण गोली लगने से घायल हुए है वही एक बदमाश की मौत हुई है इसके अलावा एक अन्य बदमाश का इलाज जारी है, पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। गौरतलब है कि दोनों बदमाशों को गोली नहीं लगी है हालांकि उनके मारपीट जैसे निशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *