झालावाड़ :कानुगो पर हुई फायरिंग के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य साजिशकर्ता साहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Share:-

एक साल पहले ही रच ली थी साजिश, साजिशकर्ता व फायरिंग करने वाला आरोपी रहे थे साथ जैल में
घटना का खुलासा : जिला पुलिस के 5 अधिकारियों और 100 जवानों, डी.एस.टी. टीम और जिला साईबर टीम
7 दिनों से दिन रात कर रही थी लगातार काम

> मुख्य साजिशकर्ता साहित 5 आरोपी गिरफ्तार बेशकिमती जमीन को हथियाने का लालच बना घटना का कारण

झालावाड़ के डग थाना इलाके में 12 मई को कानूनगो राजेश शर्मा पर हुई फायरिंग के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता साहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि दिनांक 12 मई को फरियादी राजेश कुमार शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा जाति ब्राहम्ण उम्र 59 साल निवासी चावड़ी बाजार गंगधार हाल कानुनगो तहसील डग जिला झालावाड ने सीएचसी डग पर पर्चा बयान किये कि, मैं तहसील डग में कानुनगो के पद पर पदस्थापित हूं। मैं तहसील डग से 06.18 पीएम पर मेरी मोटरसाईकिल से रवाना होकर गंगधार जा रहा था। रास्तें में अज्ञात व्यक्ति ने मुझे जान से मारने की नियत से दो फायर किये जो छर्रे मेरे दाहिने हाथ की भूजा व दाहिने कंधे पर व दाहिनी तरफ पीठ पर लगे खून निकल आया ।फायर कर घटनास्थल से भाग निकले। जिसमें उसने अपना भूमि संबंधी विवाद महेन्द्रसिह वगैरा से होना बताया ।

विशेष टीम का गठन :- जिला पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झालावाड़ चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन व वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार प्रेम कुमार पुलिस उप अधीक्षक के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना डग अमर नाथ जोगी के नेतृत्व में थानाधिकारी थाना गंगधार उन्हैल, डीएसटी टीम, साईबर टीम को शामिल करते हुये विशेष टीम का गठन किया गया।पुश्तैनी जमीन जिसकी वर्तमान कीमत करोड़ों में हैं फायरिंग की घटना का कारण बना.
खुलासा वारदात :- प्राथमिक अनुसंधान में सामने आया है कि इस घटना को अंजाम देने की साजिश एक वर्ष पूर्व ही भवानीमण्डी जैल में रची गई थी.जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम ने ह्यूमन इन्टेलिजेंश के आधार पर वारदात का खुलासा किया और फायरिंग की घटना का खुलासा करते हुये फायरिंग कर्ता आरोपी 01 श्यामसिह, 02 महेश शर्मा 03. गोपाल राठौर 04. महेन्द्रसिह 05. संजय मीणा उर्फ संजू को आज दिनांक 20.05.2023 को पुलिस थाना डग द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *