चार बदमाशों ने दुकान में घुसकर ज्वैलर को मारी गोली

Share:-

– एक बदमाश को व्यापारियों ने पकड़ा
-सर्राफा व्यापारियों ने बाजार बंद कर जताया विरोध
भरतपुर, 28 अगस्त (मनोज शर्मा): भरतपुर शहर में लगातार दूसरे दिन एक और फायरिंग की वारदात को अंजाम देते हुए 4 बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी की दुकान मेें घुसकर लूट की नीयत से उसके जांघ में दो गोली मार दी। व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग इक_े हो गए। व्यापारी की दुकान से बदमाशों के निकलते ही एक बदमाश जीतेंद्र निवासी राया, जनपद मथुरा को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया जबकि तीन भागने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाश से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना अटलबंद क्षेत्रांतर्गत ज्वैलर्स की दुकान थाना कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर ही है, लेकिन बदमाशों को पुलिस का कोई भय नहीं है। सोमवार को दोपहर 2:30 बजे एक बाइक पर 4 बदमाश सवार होकर पन्नालाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान पर पहुंचे। चारों बदमाश लूट के इरादे से दुकान के अंदर घुसे और दुकान में रखे जेवरात लूटने की कोशिश की। व्यापारी अजय ने जैसे ही बदमाशों का विरोध किया तभी उसमें से एक बदमाश ने कट्टा निकालकर अजय के पैर में दो गोलियां मार दी। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग इक_े गए। गोली मारने के बाद बदमाश बाइक से भागने लगे। तीन बदमाश तो बाइक पर बैठ गए। लेकिन चौथा बदमाश बाइक पर नहीं बैठ पाया। आसपास के लोगों और व्यापारियों ने चौथे बदमाश को पकडऩे की कोशिश की तो वह सभी को कट्टा दिखाकर डराता रहा। लेकिन हिम्मत कर लोगों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
करीब 15 मिनट बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को पकड़ कर उसके कब्जे से अवैध देसी कट्टा बरामद कर लिया। जिसके बाद अजय को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल अजय की हालत गंभीर बनी हुई है। पकड़ा गया आरोपी मथुरा का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने बाकी के तीन आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कर दी है। घटना के बाद से व्यापारियों में काफी रोष है। जिस बाजार में घटना हुई है वह शहर का मुख्य बाजार है। सभी व्यापारी इक_े हो गए हैं और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। सभी दुकानों को बंद कर दिया गया है।
शहर में हो रहे अपराध और गोलीबारी की घटनाओं पर प्रशासन की अक्षमता पर भारतीय जनता पार्टी ने घटनाओं की निंदा करते हुए व्यापारियों से मुलाकात कर सांत्वना दी और पुलिस से दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। व्यापारियों ने बाजार में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा दिलाए जाने की मांग की।
इस मौके पर भगवानदास बंसल, सीए अतुल मित्तल, ब्रजेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, देवेन्द्र चामड़, राजेन्द्र अग्रवाल, राजेश सिंघल, जुगल किशोर सैनी, गिरधारी तिवारी, गोपी सिंह फ ौजदार, श्रीकिशन, प्रमोद सर्राफ, मोहन मित्तल, बिष्णु लोहिया, त्रिलोक सोनी, हरीशंकर सर्राफ, दीपक लवानियां, भरत कुमार पेशवानी, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *