पुलिस पर बदमाशों द्वारा फायरिंग का मामला
आरोपी के रेटा में छिपे होने की सूचना पर आईजी के नेतृत्व में पुलिस ने दी दबिश
दबिश के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़
मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली
पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी नवीन सिनसिनवार को लगी गोली
बदमाश नवीन सिंह सिनसिनवार को गंभीर अवस्था में दौसा से किया जयपुर रैफर
दौसा, 24 अगस्त: बुधवार को बाइक चोरों का पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग के मामले में करीब 32 घंटे बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची, इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में बदमाश नवीन सिनसिनवार को गोली लगी है जिसे दौसा जिला अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। दरअसल बुधवार को हथियारबन्द बाइक चोरों की सूचना के बाद दौसा जिले की डीएसटी के 6 जवान आरोपियों की तलाश के लिए गए थे। इसी दौरान रेटा के समीप पुलिस की बदमाशो से मुठभेड़ हुई इस मुठभेड़ में पुलिस कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को गोली लग गई थी। इस घटनाक्रम के बाद एडीजी, आईजी और एसपी के नेतृत्व में लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा था। इसी सर्च ऑपरेशन के बीच आज दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस पर गोलियां चलाने वाला आरोपी रेटा के समीप छिपा हुआ है। इस सूचना के बाद आईजी उमेश चंद्र दत्ता के नेतृत्व में करीब 400 पुलिसकर्मियों ने उस लोकेशन को घेरा और उसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी। इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों ओर से गोलियां चली। इस दौरान बदमाश नवीन सिनसिनवार के पैर में गोली लगी। घटना के बाद नवीन सिनसिनवार को पुलिस ने दस्तयाब करके दौसा जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे गंभीर रूप से गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया।